MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को RPF, GRP और बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त अभियान के तहत विफल कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मभूमि एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12407) के सामान्य कोच संख्या NR173504/C में कुछ डरे-सहमे बच्चे देखे गए, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।

निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक, प्र.आ. शंभूनाथ साह, आरक्षी रीतेश कुमार, लालबाबू खान, पु.अ.नि. मनोज कुमार सिंह तथा बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी जय मिश्रा द्वारा सूचना के आधार पर ट्रेन की निगरानी की गई। ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शाम 7:15 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचते ही, उक्त बच्चों के बताये अनुसार दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. मतीउर रहमान, उम्र 22 वर्ष, निवासी उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल
2. प्रकाश राजवंशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल

पूछताछ में इन दोनों ने स्वीकार किया कि वे बच्चों को मुरादाबाद, सहारनपुर और अंबाला ले जाकर मजदूरी कराने की योजना बना रहे थे।
मतीउर रहमान ने स्वीकार किया कि वह 3 बच्चों को मुरादाबाद ले जा रहा था:

• मुराद हुसैन (15 वर्ष)
• जाफिर महमद (16 वर्ष)
• मुनीर अली (16 वर्ष)

प्रकाश राजवंशी ने बताया कि वह कुल 6 बच्चों को ले जा रहा था:

• प्रमोद मिश्र (15 वर्ष)
• कृष्णा मिश्र (17 वर्ष)
• परिचय राजवंशी (17 वर्ष)
• निरंजन राजवंशी (15 वर्ष)
• सबूज राजवंशी (15 वर्ष)
• प्रसेंनजित राजवंशी (15 वर्ष)

तस्करों ने बताया कि बच्चों को ठेके पर काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाया जाता है, जहां उन्हें प्लाई मिलों में मजदूरी कराई जाती है। बदले में बच्चों को ₹12,000 से ₹15,000 प्रतिमाह तक मजदूरी देने की बात कही जाती है।

तलाशी के क्रम में नियमानुसार दोनों अभियुक्तों से दस्तावेज व अन्य सामग्री जब्त की गई। इसके बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक द्वारा जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया।

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। वहीं, सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD