टना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय बिहार दिवस का उत्सव चल रहा है. जहां आयोजन के पहले दिन जावेद अली के परफॉर्मेंस के दौरान युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ वीवीआईपी दिर्घा से पीछे स्थित वीआईपी सीट तक पहुंच गई और लोग कुर्सी पर चढ़कर डांस करने लगे।
मालूम हो कि बिहार दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन जावेद अली के परफॉर्मेंस के दौरान युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई। वीआईपी दीर्घा में महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, युवा वर्ग उसपर चढ़कर डांस करने लगे। युवाओं के वजन को कुर्सियां झेल नहीं पाई और सैकड़ों की संख्या में कुर्सियां टूट गई। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन भी विफल रहा. दरअसल बिहार दिवस के कार्यक्रम के दौरान युवाओं में इतना उत्साह देखने को मिला कि उनके सामने पुलिस वालों भी विफल रहे।
बता दें कि युवाओं की भीड़ मीडिया गैलरी में भी पहुंच गई। ट्राइपॉड रखने के लिए लकड़ी के टेबल का प्लेटफार्म तैयार किया गया था, उनमें से कुछ टेबल पर वो लोग चढ़ गए और नाचने लगे इससे टेबल भी टूट गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मी युवाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए, लेकिन युवाओं के उत्साह को रोकने के लिए यह काफी अधिक था।
स्टेज को घेरने के लिए लोहे का बैरिकेडिंग किया गया था युवा उस पर भी चढ़ गए. जावेद अली को सुनने और देखने के लिए उन्होंने कई जगह बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त कर दी।