जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां 2 करोड़ का बीमा क्लेम पाने के लिए पति ने अपनी ही पत्नी और साले की हत्या करवा दी।इस काम को अंजाम देने के लिए आरोपी पति ने हिस्ट्रीशीटर को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस सनसनीखेज हत्या से लोग हैरान हैं। इस मामले में दोषी पति व अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि पत्नी से छुटकारा पाने और दो करोड़ का दुर्घटना बीमा का क्लेम पाने के लिए आरोपी पति महेशचंद ने हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ को 10 लाख रूपये की सुपारी दी थी। जिसमें 5 लाख रुपये उसने पहले ही भुगतान कर दिए थें।
खबर के अनुसार 5 अक्टूबर को हरमाड़ा थाना इलाके में स्कूटी सवार भाई-बहन की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।हादसे में आरोपी महेश की पत्नी शालू ने मौके पर दम तोड दिया,जबकि उसके भाई राजू ने इलाज के दौरान अस्पताल में आखिरी सांस ली। पुलिस जांच में पता चला कि हाल ही में महेश ने शालू का 1.90 करोड़ रुपये का बीमा कराया था। जो कि सड़क हादसे में शालू की मौत होने पर उसे यह पैसा मिलेगा। ऐसे में पुलिस को शालू की हत्या का शक हुआ।उसके बाद जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि पति ने ही पत्नी की हत्या करवा दी।
पुलिस के मुताबिक दोनों पति पत्नी के बीच संबंध अच्छे नही थें। शालू ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी कर रखा था। लेकिन महेश अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाने लगा। जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ संबंध सुधारने की कोशिश करने लगा।योजना के तहत महेश शालू को मायके से ससुराल लेकर आया और कहा कि मैंने भगवान बालाजी से एक मन्नत मांगी हैं। मन्नत पूरी हो इसके लिए तुम्हें भगवान बालाजी के दर्शन करने के लिए लगातार बाइक पर जाना होगा। पूजा पूरी होने के बाद हम साथ में रहेंगे। इसके बाद से शालू बालाजी के दर्शन के लिए जाने लगी थी। फिर प्लान के तहत उसने हिस्ट्रीशीटर के मदद से अपनी पत्नी की हत्या करवा दी।