दुनियाभर में लोग मरे हुए लोगों को देखने, उनसे बातें करने के दावे करते हैं. कई लोग कहते हैं कि उन्होंने खुद खास प्रक्रिया के जरिए आत्माओं को बुलाया है. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी ने डेटिंग एप पर भूत से बात की हो? दरअसल, यूके के एक शख्स ने ऐसा ही अनोखा दावा किया है.

उसने बताया कि उसने डेटिंग एप टिंडर पर अपने दो साल पहले मर चुकी पत्नी से बात की है. उसने Ghost Hans Podcast पर ये स्टोरी शेयर की तो ये टिकटॉक पर भी वायरल हो गई. उसका कहना है कि महीने तक इस बात से परेशान रहने के बाद मैंने लोगों से सामने इसका खुलासा करने का फैसला किया है.

टिंडर पर मिली मरी हुई पत्नी

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डेरेक नाम का यह शख्स ब्रिटेन के लंदन में रहता है. पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया, “मेरी पत्नी एलिसन का निधन हुए दो साल हो गए हैं. वह सर्वाइकल कैंसर की शिकार थी. लेकिन एक दिन, टिंडर पर उसकी प्रोफ़ाइल देखकर मैं अवाक रह गया. एक तस्वीर में वह मुस्कुरा रही थी और मेरी तरफ देख रही थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने तुरंत प्रोफाइल पर नजर डाली, लेकिन इसमें कोई और जानकारी नहीं थी. लेकिन मेरी पत्नी की तीन ऐसी फोटो थीं जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थीं. मैं पूरी तरह से चौंक गया था.’

‘घर पर हो क्या? मैं बाहर खड़ी हूं’

डेरेक ने आगे कहा, ”बिना सोचे-समझे मैंने राइट स्वाइप कर दिया. मैंने करीब दो मिनट तक अपनी सांसें रोके रखीं. मैं अगले दो दिनों तक सो नहीं सका. मुझे पहले कभी टिंडर पर कोई मैच नहीं मिला था.” डेरेक ने बताया- शुरू में संदेह हुआ कि यह एक मजाक हो सकता है. शायद किसी ने मेरी पत्नी का फर्जी अकॉउंट बनाया है. हालाँकि, उनका संदेह तब दूर हो गया जब उन्हें सुबह 3:33 बजे टिंडर पर एक मैसेज मिला: “hey!”. डेरेक ने जवाब देते हुए पूछा कि ये सब क्या है और उसकी पत्नी की तस्वीरें कहां से आईं. इसपर अगले 24 घंटों तक कोई जवाब नहीं आया, लेकिन आखिर में एक मैसेज आया- ‘क्या आप घर पर हैं? मैं बाहर खड़ी हूं. मुझे अंदर आने दो.’ इससे डेरेक घबरा गया.

‘तुम टिंडर पर बहुत जल्दी आ गए, डेरी’

डेरेक ने बताया कि ‘बाद में, मैंने घर का मेन दरवाज़ा बंद होने की आवाज सुनी, और डर के मारे, मैं जाकर बिस्तर पर लेट गया. फिर एक और मैसेज आया: ‘तुम टिंडर पर बहुत जल्दी आ गए, डेरी.’. इसपर मैं हैरान रह गया क्योंकि केवल मेरी पत्नी ही मुझे डेरी नाम से बुलाती थी. किसी और को इसका पता भी नहीं था.

‘एलिसन, मुझे माफ कर दो’

थोड़ी देर बाद मुझे बेडरूम में किसी के आने का आभास हुआ. मैं इतना डर गया था कि आखिरकार मैंने मैसेज किया, ‘एलिसन, मुझे माफ कर दो. मैं तुमसे प्यार करता हूँ और मैं तुम्हारी याद आती है. दो साल हो गए हैं और मुझे अब आगे बढ़ना है.’ डेरेक ने कहा – इसके बाद मैं बेडरूम से निकलकर दरवाजे के बाहर देखने गया तो कोई नहीं था और वापस कमरे में आया तो एलिसन की प्रोफाइल भी नहीं थी. मुझे आजतक नहीं पता कि ये सब मेरे साथ कैसे और क्यों हुआ?

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD