शादी के समय पति-पत्नी सात वचन लेकर सात फेरे लेते हैं इसके साथ ही वे कई कसमें और वादे करते हैं शुरुआती 1-2 साल तक तो सबकुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है तो छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी की तकरार और तू-तू-मैं-मैं शुरू हो जाती है।
पति–पत्नी हो या कोई भी, तू-तू-मैं-मैं होना तो किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी बात नहीं होती है। इसके बाद पत्नी शिकायतों का पिटारा जो खोलना शुरू करती है तो घंटों चुप नहीं होती है। कामकाजी पुरुष अक्सर अपनी पत्नी की बक-बक से तंग आ जाते हैं और झल्ला उठते हैं। इस पर पति चुप रहने में ही अपनी भलाई समझता है कई बार दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो जाती है, जो गुस्सा ठंडा होने पर फिर शुरू हो जाती है, लेकिन क्या कोई अपनी पत्नी की बक-बक से इतना तंग आ सकता है कि वो 62 साल तक गूंगा-बहरा होने का नाटक करे? परंतु ऐसा सचमुच हुआ है।
दरअसल, 84 वर्षीय बैरी डॉसन ने अपनी 80 वर्षीय पत्नी डोरोथी की बातों से बचने के लिए गूंगे-बहरे होने का नाटक किया और डोरोथी को शादी के 62 साल बाद (Dumb And Deaf For 62 Years) इस बात का पता चला कि उसका पति गूंगा-बहरा नहीं है। डोरोथी को अभी तक यही पता था कि उनके पति न तो बात कर सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। पूरे 62 सालों के दौरान उन्होंने कभी अपने पति की आवाज नहीं सुनी, लेकिन अचानक उन्हें पता चला कि वह न तो गूंगे हैं और न ही बहरे।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर पता कैसे चला कि वे न तो गूंगे हैं और न ही बहरे। इस बारे में डोरोथी ने बताया, “ मुझे इस बारे में तब पता चला, जब मैंने यू-ट्यूब पर उन्हें गाना गाते देखा। यह वीडियो उस दिन का था, जब वे मुझसे यह बोलकर गए थे कि वे एक चैरिटी मीटिंग अटैंड करने जा रहे हैं।“
डोरोथी के मुताबिक “मैंने जब यू-ट्यूब पर अपने पति को गाते देखा तो पहले तो मैं इस पर यकीन ही नहीं कर पाईं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह अभी तक गूंगे-बहरे होने का नाटक कर रहे थे। जबकि वह अच्छे से बोल और सुन सकते हैं।“