यूं तो मैट्रिमोनियल साइट और अखबार में लोग जीवन साथी के लिए कई तरह के विज्ञापन छपवाते हैं। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कुछ अलग विज्ञापन देखने को मिला। दरअसल, एक युवक को शादी करने के लिए लड़की की तलाश है। ऐसे में वह पोस्टर लेकर सड़क पर खड़ा हो गया, जिसमें उसने अपनी होने वाली पत्नी के लिए सिर्फ एक ही योग्यता लिखी थी। वह थी लड़की की सरकारी नौकरी होनी चाहिए।
इतन ही नहीं, इस पोस्टर में लड़के ने शादी करने के बदले में लड़की को उल्टा दहेज देने की बात कही है। इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। साथ ही छिंदवाड़ा शहर में इसकी काफी चर्चा भी हो रही है। यह मामला बाजार फव्वारा चौक के पास की सड़क का है। यहां सड़क के बीचों बीच एक बोर्ड लेकर एक लड़का खड़ा था, जिसमें अपनी होने वाली जीवनसाथी की तलाश में उसने लिखा था कि उसे सिर्फ सरकारी नौकरी वाली लड़की की तलाश है।
इस पोस्टर में लिखा लाइन को आस पास गुजरने वाले लोग भी चौंक गए। वहीं, इलाके के एक दुकानदार शेषराव ने बताया कि मामला रविवार दोपहर का है, जब कुछ आवाज आई तो पता चला कि एक लंबा सा लड़का हाथ में पोस्टर लिए सड़क किनारे खड़ा हुआ नजर आया। हालांकि दुकानदार ने कहा कि उसने पोस्टर नहीं पढ़ा। लेकिन भीड़भाड़ को देखकर दुकानदार बाहर आ गए थे।
Source : Hindustan