शादियां टूटती हैं तो कानूनी रूप से कपल के पैसे- जायदाद का बंटवारा भी होता है. अलग- अलग देशों में तलाक और एलिमनी को लेकर अलग- अलग कानून हैं. कुछ कपल आपसी सहमती से अलग होते हुए ये बंटवारा कर लेते हैं तो कुछ एक दूसरे के लिए इतनी नफरत रखते हैं कि उसके साथ कुछ भी बांटना नहीं चाहते.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

पत्नी से इतनी नफरत

कई मामलों में देखा गया है कि तलाक के बाद पति अपनी आमदनी और प्रॉपर्टी का तिनका भर भी पत्नी को नहीं देना चाहते. इसके लिए वह पहले ही उसे परिवार को किसी और शख्स के नाम ट्रांसफर कर देते हैं. डेली मेल की खबर के अनुसार- हाल में जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला है. इसे जानकर आप भी कहेंगे कि कोई किसी से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?

करोड़ों के घर में लगा दी आग

मामला इंग्लैंड के सैंडविच का है. यहां ब्रिटिश करोड़पति और प्रोफेश्नल गोल्फर फ्रांसिस मैकगिरिक (Francis McGuirk) कथित तौर पर अपने ही करोड़ों के घर में आग लगा दी. ये सब उन्होंने इसलिए किया ताकि होने जा रहे तलाक के बाद उनकी पत्नी को वह घर या उसका हिस्सा न मिल सके. इतने के बाद भी फ्रांसिस जेल जाने से बाल- बाल बच गया.

खुद को घर में बंद किया और लगा दी आग

50 साल के गोल्फ प्रोफेश्नल फ्रांसिस पर पिछले साल केंट के सैंडविच में £900,000 ($1.4 मिलियन- 11.68 करोड़ रुपये) के घर में आग लगाने का आरोप लगाया गया था. पिछले साल 25 जून को, यह जानते हुए कि घर पर कोई नहीं है, तीन बच्चों के पिता ने खुद को अंदर बंद किया और ताले की चाबियां तोड़ की. इसके बाद उसने पत्नी को मैसेज किया कि वह घर में आग लगाने जा रहा है. हालांकि जब उसने घर में आग लगाई तो पड़ोसियों ने समय रहते इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल कर दिया और घर को ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया.

‘आग लगा दी है, डॉग को खिड़की से बाहर फेंक रहा हूं’

प्रोसिक्यूटक कैरोलिन नाइट ने अदालत को बताया- घटना के वक्त शख्स की पत्नी सारा एक डिनर पार्टी में गई हुई थी. फ्रांसिस ने पहले कुकिंग ऑयल का उपयोग करके आग जलाने की कोशिश की. जब इससे कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने लाइटर फ्यूल की मदद से लिविंग रूम में कुछ तकियों में आग लगा दी. वह लगातार सारा को मैसेज भेज रहा था- ‘मैंने घर को आग लगा दी है. मैं पालतू डॉग डॉली को खिड़की से बाहर फेंकने जा रहा हूं.’

घर के बाहर अजीब हरकतें करता दिखा फ्रांसिस

जब फायर फाइटर्स जलते हुए घर तक पहुंचे, तो उन्होंने फ्रांसिस को बाहर अजीब हरकतें करता हुए देखा. उसने अपने मामूली जले के इलाज कराने से भी इनकार कर दिया. फ्रांसिस ने पड़ोसियों के आगे अपनी पत्नी को गाली देते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि ये दौलत उसे कभी भी मिले.

कोर्ट ने नहीं दी कोई सजा

सैंडविच में समुद्र के किनारे शख्स की इस प्रोपर्टी को काफी नुकसान हुआ, घर के अधिककर कमरे आग की चपेट में आने से दीवारें काली हो गई थीं. लेकिन फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया और परिवार के कुत्ते डॉली को भी बचाने में कामयाब रहे.

हालांकि कोर्ट ने बचाव पक्ष के इस दावे पर भी विचार किया कि फ्रांसिस ने अपनी जान लेने के इरादे से ये सब किया था. इसलिए कोर्ट ने उसे बख्श दिया. उसे दो साल की निलंबित सजा दी गई. उसे चेतावनी भी दी कि इस अवधि के दौरान कोई भी अपराध उसे निश्चित रूप से वह जेल जाएगा.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD