14 फरवरी को पुलवामा आ’तंकी ह’मले के बाद भारत की तरफ से सीमापार पाकिस्‍तान के भीतर घुसकर बालाकोट (Balakot) में किए गए एयर स्‍ट्रा’इक को वायुसेना की प्रमोशनल फिल्‍म में जगह मिली है. आठ अक्‍टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है. उससे पहले एयरफोर्स डे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस प्रमोशनल वीडियो को दिखाया गया. इस मौके पर एयरफोर्स के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि पिछले एक साल में वायुसेना ने कई महत्‍वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया. इसमें 26 फरवरी को बालाकोट में आ’तंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशा’ना बनाकर न’ष्‍ट करना भी शामिल है. उन्‍होंने ये भी कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्‍तान के साथ हवाई लड़ा’ई में भारतीय वायुसेना नके एक मिग-21 खो’या और पाकिस्‍तान का एक F-16 न’ष्‍ट हो गया.

27 फरवरी को श्रीनगर में एक Mi-17 हेलीकॉप्‍टर क्रैश होने पर वायुसेना चीफ ने कहा कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्‍क्‍वायरी पूरी हो गई. इसमें हमारी ही गलती थी क्‍योंकि हमारी ही मिसाइल ने हेलीकॉप्‍टर को हिट कर दिया. हम दोषी दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हम इसको अपनी बहुत बड़ी गलती के रूप में स्‍वीकार करते हैं और आश्‍वस्‍त करते हैं कि भविष्‍य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी.

बालाकोट जैसे एयर स्‍ट्राइक की फिर से संभावना पर एयर चीफ ने कहा कि यदि फिर से आतंकी हमला (पाकिस्‍तान की तरफ से) हुआ तो सरकार के निर्णय के अनुसार जवाब दिया जाएगा. पाकिस्‍तान की तरफ से भारत के खिलाफ छोटे ड्रोन के इस्‍तेमाल की घटनाओं पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ये नए किस्‍म का खतरा है और इस समस्‍या से निपटने की तैयारी की जा रही है. ये स्‍पेस के उल्‍लंघन का मामला भी है और जरूरी कदम उठाए गए हैं.

वायुसेना प्रमुख से जब पूछा गया कि पाकिस्‍तान क्‍या भारत के अपने पायलटों के साथ संपर्क-संचार को जाम कर सकता है जैसा कि उसने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान केस में किया तो उन्‍होंने कहा कि हमने सुरक्षित रेडियो कम्‍युनिकेशन की दिशा में कदम उठाए हैं. वे हमारे कम्‍युनिकेशन को नहीं सुन सकेंगे.

वायुसेना की भविष्‍य की योजनाओं पर उन्‍होंने कहा कि राफेल और S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्‍टम से एयरफोर्स की क्षमताओं पर इजाफा होगा.

Input : Zee News

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.