पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक आईएएस अधिकारी ने आईपीएस प्रेमिका से शादी रचाकर वैलेंटाइन डे को यादगार बना दिया. आईएएस तुषार सिंगला 2015 बैच के बंगाल कैडर के अफसर हैं. उन्होंने आईपीएस नवजोत सिम्मी से शादी की है. सिम्मी बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस हैं. सिम्मी अभी एसीपी के तौर पर पटना में तैनात हैं. दोनों अधिकारी पंजाब के रहने वाले हैं.

मैरिज रजिस्ट्रेशन के बाद दोनों अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. फॉर्मल पोशाक में सिम्मी के साथ नजर आ रहे तुषार हैंडसम दिख रहे थे. वहीं सिम्मी भी लाल साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही थीं.

Image result for IAS अफसर ने वैलेंटाइन

तुषार की शादी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने दफ्तर में ही शादी को लेकर पंजीकरण संबंधी औपचारिकता को पूरा किया. शुक्रवार को तुषार के दफ्तर में ही शादी का पंजीकरण हुआ. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरा होने के बाद यह जोड़ा पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर पहुंच गया.

ias_ips_021420111319.jpg

जब नियम कायदों को लेकर राज्य के मंत्री और हावड़ा जिले के अध्यक्ष अरूप रॉय से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि इसमें कुछ गलत नहीं है. मंत्री ने कहा, “इसमें कुछ भी गलत नहीं है. रजिस्ट्री के जरिये शादी करना भी एक कानूनी प्रक्रिया है. इसलिए इसे लेकर कोई विवाद नहीं है कि सरकारी दफ्तर में शादी हुई. दोनों लोगों ने पंजीकरण के दस्तावेजों पर सिग्नेचर किया है. ”

अरूप रॉय ने आगे कहा, “सरकारी दफ्तर में किसी भोज का आयोजन नहीं किया गया था. इस स्थिति में विवाद का कोई सवाल ही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि सरकारी कार्यालय में दो लोगों की शादी में कोई समस्या है. यह मेरे लिए कोई अपराध नहीं है. शायद वह ड्यूटी पर थे, जिसकी वजह से उन्होंने कार्यालय में यह किया. इन दोनों ने शादी करने के लिए सिर्फ कागजों पर हस्ताक्षर किए. लेकिन कोई उत्सव नहीं हुआ. इसलिए मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता है.”

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.