भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक मार्च को पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने का प्रस्ताव लाया गया. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व आईएएस ऑफिसर रहे शाह फैसल ने भी ट्विटर के जरिए इमरान के लिए शांति नोबेल पुरस्कार की वकालत की है. शाह फैसल ने ट्वीट कर कहा कि इमरान को नोबेल का शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत पाकिस्तान के संबंधों को नई दिशा दी है.
क्या कहा शाह फैसल ने ?
शाह फैसल ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिण एशिया में पाकिस्तान की नई अमनपरस्त नीति के लिए इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. इमरान ने क्षेत्र (दक्षिण एशिया) के नेताओं के सामने लीडरशिप की एक मिसाल पेश की है, ऐसे में ये पुरस्कार उन्हें और अन्य नेताओं को भारत-पाक के बीच शांति कायम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
https://twitter.com/shahfaesal/status/1101831892150583296
Good idea. But he should share it with Masood Azhar, Hafiz Saeed, Zakiur Rahman Lakhvi, etc. They have done much more that Imran-come-lately for achieving peace on earth by encouraging violent people to head for paradise.
— R Jagannathan (@TheJaggi) March 2, 2019
🤣🤣🤣 I think Osama Bin Laden would've been a more deserving candidate! 🙄🙄
— Isha 🇮🇳 (@BonitaBidisha) March 2, 2019
Brilliant suggestion ! Chances will be higher, if you nominate him jointly with Maulana Masood Azhar, Hafiz Muhammad Saeed and couple of Afghan Taliban worthies.
— Vipin Gupta (@LoneWarrior71) March 2, 2019
I can only presume you are drunk or stoned.
— Indrani Bagchi (@horror06) March 2, 2019
Input : News18