रूस के कजान में 22-23 अक्टूबर को होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं, और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान, पुतिन ने भारतीय फिल्मों के प्रति अपनी विशेष रुचि को एक बार फिर से उजागर किया है।
पुतिन ने एक बैठक में कहा कि ब्रिक्स देशों में से भारतीय सिनेमा रूस में सबसे अधिक लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि रूसी टीवी चैनलों में एक विशेष चैनल है जो दिन-रात भारतीय फिल्में दिखाता है, जिससे भारतीय सिनेमा के प्रति रूस की दिलचस्पी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रूसी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगामी मुलाकात में वे भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने और सिनेमा उद्योग में सहयोग पर चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए इस महीने रूस का दौरा करेंगे, जहां उनकी द्विपक्षीय बैठकों का भी कार्यक्रम है।