JOBS
IBPS Clerk Notification 2019: 12,000 से अधिक पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क के कुल 12075 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS Clerk 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इसके लिए किसी भी विषय में स्नातक की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर लॉगइन कर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा पास कर देशभर के विभिन्न बैंकों में 12000 से अधिक पद भरे जाएंगे. इसमें इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंन्ध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में वैकेंसी निकाली गई है.
आवेदन शुल्क- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं SC/ST और दिव्यांगजनों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी विषय में ग्रेजुएटन की परीक्षा पास की हो.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि- 17 सितंबर, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 अक्टूबर, 2019
आईबीपीएस ऑनलाइन प्रीमिल्स एग्जाम- 07, 08, 14 और 15 दिसंबर, 2019
प्रीमिल्स एग्जाम रिजल्ट- दिसंबर 2019/ जनवरी 2020
आईबीपीएस मैंसए एडमिट कार्ड- जनवरी 2020
मुख्य परीक्षा- 19 जनवरी, 2020
प्रोवोजिन अलॉटमेंट- अप्रैल, 2020
Input : catch news
JOBS
दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी करेगा मेटा, इस बार 10 हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta एक बार फिर छंटनी करने जा रही है. कंपनी ने अब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.
मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस छंटनी की जानकारी दी है. साथ ही इसके लिए माफी भी मांगी है. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कंपनी 5 हजार एडिशनल ओपन रोल को भी बंद करने की योजना बना रही है, जिन पर अब भर्तियां नहीं होंगी.
Facebook-parent Meta Platforms said it would cut 10,000 jobs, just four months after it let go 11,000 employees; first big tech company to announce a second round of mass layoffs; reports Reuters pic.twitter.com/5TowOa5lqS
— ANI (@ANI) March 14, 2023
जकरबर्ग ने कहा कि हमने बेहद मुश्किल फैसला लिया है. मुझे लगता है कि अब हमें खुद को इसके लिए तैयार कर लेना चाहिए कि क्योंकि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक रहेगी. टेक ग्रुप में छंटनी की प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि बिजनेस ग्रुप में मई तक ये पूरी हो सकती है. हालांकि, कुछ मामलों में ये प्रक्रिया इस साल के आखिर तक पूरी हो सकतीं हैं.
मेटा के शेयरों में छह फीसदी का उछाल
जकरबर्ग के इस छंटनी के ऐलान के बाद मेटा के शेयर में छह फीसदी का उछाल आ गया. इस छंटनी से कंपनी को अपने खर्चों में कटौती होने की उम्मीद है. मेटा ने बताया था कि 2023 में कंपनी का कुल खर्च 86 अरब डॉलर से 92 अरब डॉलर के बीच हो सकता है. जबकि, पहले यही खर्च 89 अरब डॉलर से 95 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान था.
मेटा ने पिछले साल नवंबर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था. कंपनी के 18 साल के इतिहास में ये पहली इतनी बड़ी छंटनी थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 2022 से लेकर अब तक कंपनी 2.90 लाख कर्मचारियों को बाहर निकाल चुकी हैं. इनमें से करीब 40 फीसदी कर्मचारी इस साल निकाले जाएंगे.
Source : Aaj Tak
JOBS
अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 20 मार्च तक खुले रहेंगे पोर्टल

अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। www.joinindianarmy.nic.in पर पूर्व निर्धारित रजिस्ट्रेशन के आखिरी डेट 15 मार्च 2023 को बढ़ा कर 20 मार्च 2023 कर दिया गया हैं। पहले यह रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाना था। यह बदलाव अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हो रही परेशानी को देखते हुए यह किया गया है।
बता दें कि इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती-प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव अग्निवीर ट्रेड्समैन की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा। Online CEE के सेंटर के लिये कैंडिडेट को पांच सेंटर सिलेक्ट करने होंगे। यह एग्जाम अप्रैल में होगा। जो कैंडिडेट ऑनलाइन सीईई में पास होंगे और मेरिट में आएंगे, उन्हें रैली के लिए बुलाया जायेगा। जिसकी डेट बाद मे तय की जायेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन योग्यता और बोनस मार्क्स में काफी बदलाव किए गए है। इसलिए कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े । अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे एक मुस्त सेवा निधी मिलेगा।
नई भर्ती प्रणाली में परिवर्तन
1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।
2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।
3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।
4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।
5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।
6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।
7. अब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।
8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।
9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
JOBS
केजीबीवी भर्ती 2023 : मुजफ्फरपुर समेत 6 जिलों में केंद्र, 13-17 मार्च तक ऑनलाइन होगी परीक्षा

बिहार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों यानी कि केजीबीवी में वार्डन सह शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका (भाषा, विज्ञान और गणित, सामाजिक विज्ञान) और लेखापाल सह सहायक के खाली पदों पर नियोजन के लिए 13-17 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, गया, सारण और भागलपुर में सेंटर बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर पाएंगे। साथ ही तीनों ही पालियों में विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
बता दें कि विभिन्न पदों पर होने वाली इस परीक्षा में 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। सवाल केवल ऑब्जेक्टिव होंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से कहा गया है कि 50 एमसीक्यू सवाल आएंगे। तीनों शिफ्ट की परीक्षा अवधि 1 घंटा निर्धारित की गई है।
तिरहुत प्रमंडल के जिलों में रिक्ति पदों की सूची–
मुजफ्फरपुर- 62
शिवहर- 44
सीतामढ़ी -211
पूर्वी चंपारण- 172
पश्चिम चंपारण- 113
वैशाली -107
कुल सीटें- 3976
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR6 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR2 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR4 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण