आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 30 जून को टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी. इस मैच में भारतीय टीम भगवा जर्सी में उतरेगी. जिस जर्सी में टीम इंडिया खेलेगी, उसकी आधिकारिक तस्वीर आ चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जर्सी का फोटो ट्वीट किया है. बता दें कि टीम इंडिया की भगवा जर्सी को लेकर देश सियासत गरमा गई थी.
Presenting #TeamIndia's Away Jersey 🤩🤩🇮🇳🇮🇳 What do you make of this one guys? #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/TXLuWhD48Q
— BCCI (@BCCI) June 28, 2019
जर्सी के रंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसके पीछे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ बताया था. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार क्रिकेट में भी भगवा राजनीति को शामिल करने की कोशिश कर रही है. इस पर बढ़ते बवाल को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्पष्टीकरण दिया था.
Readdy to next match in New Jersey @klrahul11 @BCCI @circleofcricket pic.twitter.com/mZ7j4zwmZP
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) June 28, 2019
आईसीसी ने कहा था, ‘बीसीसीआई को रंग के कई विकल्प दिए गए थे और उन्होंने वही चुना जो उन्हें जर्सी के रंग के साथ बेहतर लगा. यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी भारत की तरह नीले रंग का ही जर्सी पहनती है. यह डिजाइन भारत की पुरानी टी-20 जर्सी से लिया गया है, जिसमें नारंगी रंग था.’
What do you think of this kit? 💥 #TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/Bv5KSfB7Uz
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में 2 जून को दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी शर्ट बदल ली थी. उस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी हरे रंग की जगह पीले रंग की शर्ट में मैदान पर उतरे थे.
Input : Aaj Tak