मुजफ्फरपुर जिले के सकरा के सिराजाबाद गांव में सोमवार सुबह मो. अकबर अली (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अकबर अली गांव में घूम-घूम कर आइसक्रीम बेचते थे। उनकी पत्नी आसमा खातून ने फाइनेंस कंपनी से कर्ज चुकाने में हो रही आर्थिक तंगी और कलेक्शन एजेंट की प्रताड़ना को उनके पति की मौत का कारण बताया है।
आसमा खातून का कहना है कि अकबर की मौत के बाद भी एजेंट प्रभात कुमार किस्त की वसूली के लिए घर आ पहुंचा। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने एजेंट को करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। एजेंट ने लोगों को कर्ज माफ कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उसे छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि अकबर को सोमवार को करीब चार हजार रुपये की किस्त जमा करनी थी, जिसके लिए वे कई दिनों से परेशान थे।
फाइनेंस एजेंट प्रभात कुमार का कहना है कि वह दूसरी जगह मीटिंग कर रहे थे, तभी कुछ महिलाएं उन्हें सिराजाबाद बुलाकर बंधक बना लिया। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने मामले की पुष्टि की है और जांच जारी है।’