नई दिल्ली, एएनआइ : एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अपने जवाब में केंद्र सरकार ने बताया है कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में बच्चों के लिए 100 बेड की आइसीयू बनाने का फैसला किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से धन भी मुहैया कराया जाएगा।
सरकार ने यह भी कहा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में पांच विषाणु विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में भी 10 बेड के बाल चिकित्सा आइसीयू बनाए जाएंगे। केंद्र यह भी कहा है कि यद्यपि की चिकित्सा राज्य का मामला है। इसके बावजूद इस बीमारी को रोकने में बिहार सरकार की मदद और सहायता मुहैया कराने के लिए उसकी तरफ से हर संभव कदम उठाए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार तक एईएस से मरने वालों की संख्या 140 तक पहुंच गई है।