बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में जुमलेबाजों की सरकार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल धर्म और राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि युवाओं को नौकरी देने के बजाए मोदी सरकार अक्षत बांट रही है। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव देश के लोगों को बिहार में नौकरी देने का काम कर रहे हैं। बुधवार को अरवल के इनडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरान चंद्रशेखर ने ये बातें कहीं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा देश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। देश के संविधान की ताकत से ही हम आपके बीच शिक्षा मंत्री के रूप में उपस्थित हैं। बाबा साहब अम्बेडकर ने हमें वोट देकर सरकार बनाने का अधिकार दिए हैं लेकिन हमारी शक्ति को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उससे हम सभी को बचाना है।
शिक्षा मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में पूरे 40 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की काम करें। अबकी बार महागठबंधन की सरकार इसके लिए सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ कार्य करें एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को रहते बिहार में भाजपा का एक भी नहीं चलने वाला है, इसके लिए जो भी करना पड़ेगा, महागठबंधन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के द्वारा बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।