बोर्ड की तीन बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहे पूर्व मेयर सुरेश कुमार और वार्ड 15 की पार्षद अंजू कमारी के खिलाफ नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को रिपोर्ट भेजी है।
बताया है कि बीते साल मेयर पद से हटने के बाद पूर्व मेयर सुरेश कुमार लगातार बोर्ड की बैठकों से अनुपस्थित रहे हैं। बैठक में नहीं आने की कोई सूचना भी नगर निगम को नहीं दी।
दरअसल, वार्ड 28 के पार्षद राजीव कुमार उर्फ पंकू ने बीते साल सितंबर माह में ही राज्य निर्वाचन आयुक्त को आवेदन देकर शिकायत की थी कि पूर्व मेयर सुरेश कुमार और वार्ड 15 की पार्षद लगातार तीन बैठकों से अनुपस्थित हैं। नगर पालिका अधिनियम के अनुसार ऐसे पार्षद अगले चुनाव के लिए अनफिट घोषित किये जायेंगे। राजीव कुमार पंकू की शिकायत पर सुनवाई करते चुनाव आयुक्त ने नगर आयुक्त से रिपोर्ट तलब की थी, जिसकी रिपोर्ट भेजी गई है।
अब इस रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्वाचन आयुक्त सुनवाई करेंगे। यदि सुरेश कुमार और अंजू कुमारी पर आरोप साबित होता है तो नगर निगम के अगले चुनाव में भाग लेने से ये दोनों अयोग्य घोषित हो जायेंगे। हालांकि चुनाव आयुक्त मामले में पूर्व मेयर और वार्ड 15 की पार्षद को भी अपना पक्ष रखने का मौका देंगे। यदि दोनों संतोषजनक जवाब देते हैं तो इस गतिविधि पर विराम लग जायेगा।
पहले भी 11 पार्षदों के खिलाफ हुई थी शिकायत
तत्कालीन मेयर विमला देवी तुल्सयान के बोर्ड में शामिल 11 पार्षदों पर लगातार तीन बैठकों से गैरहाजिर रहने का आरोप लगा था। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की गई थी। नगर निगम ने भी सभी पार्षदों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट दी थी। लेकिन, आरोपित वार्ड पार्षदों का जवाब दाखिल होने के बाद उन्हें अनफिट घोषित नहीं किया गया था।
Source : Hindustan