सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन(सीबीएसई) के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत जिन माता पिता की इकलौती संतान बेटी हैं तो उन्हें स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत माता पिता 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों को एप्लीकेशन वेरिफाई करने के लिए 7 दिसंबर तक का समय दिया गया है। कक्षा 10 के छात्र जो सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं।
जानिए क्या हैं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं –
छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए। यानी माता पिता को कोई अन्य लड़का या लड़की न हो।
दसवीं कक्षा की परीक्षा में 60% या 6.2 सीजीपीए या अधिक ग्रेड प्राप्त हुआ हो।
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।
ऐसी छात्राएं जिनकी ट्यूशन फीस एकेडमिक ईयर के दौरान 10वीं कक्षा के लिए 1500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है।