मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में मरीजों के हाथ पैर बांध कर इलाज करने का मामला सामने आया है. इस दौरान इलाज के क्रम में ही महिला मरीज की मौत हो गई. युवती की मौत के बाद भाग रहे डॉक्टर और कर्मियों ने मरीज के परिजनों पर हमला बोल दिया. इस हमले में मरीज के दो परिजनों को गंभीर चोटें आयी हैं जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. परिजनों की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

दरअसल पीपराकोठी थाना के जीवधारा किशुनपुर गांव की रहने वाली और पेट दर्द से परेशान 18 वर्षीय सोनी कुमारी को मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पेट दर्द अपेंडिक्स के कारण हो रहा था, नतीजतन ऑपरेशन करना पड़ा. अस्पताल में तय राशि के अनुसार परिजनों ने 21 हजार रुपये जमा करा दिए, फिर स्थिति के खराब होने पर छह हजार रुपये और वसूले गए. फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हो सका. मरीज युवती के हाथ पैर बांधकर और मुंह पर टेप साटकर इलाज किया जा रहा था.

इस दौरान युवती की मौत हो गयी. इसकी भनक परिजनों को लगी तो अस्पताल कर्मियों ने शव देने के बदले एक कमरे में शव को बंद कर फरार होने लगे. परिजनों के पूछताछ पर कर्मियों ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू किया. मारपीट में मृतक के चाचा के गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि मामा को कर्मियों ने चाकू से काटकर घायल कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने अस्पताल के कमरे में बंद शव को निकाल है. मृतक की मां गीता देवी ने बताया कि अपेंडिक्स का ऑपरेशन 19 अक्टूबर को किया गया था.

23 अक्टूबर की शाम को मिलने के लिये कहने पर कर्मियों ने परिजनों के साथ मारपीट की. पीड़ित पिता रमेश प्रसाद ने बताया कि वो नेपाल में भुंजा बेचकर परिवार चलाते हैं. बेटी की तबियत खराब होने पर घर इलाज के लिये भेजा था.

मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने सूचना के बाद अगरवा मुहल्ला मोड़ के समीप ओम साईं अस्पताल से युवती सोनी कुमारी का शव बरामद किया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया है. नगर थाना के एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर लाया गया है. परिजनों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मृतका के हाथ पैर बंधने के सवाल पर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच किया जा रहा है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना को स्पष्ट किया जा सकता है। शव का दो डॉक्टरो की टीम से पोस्टमार्टम कराने के साथ फोरेंसिक जांच किया जाएगा.

Source : News18

tanishq-muzaffarpur

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *