बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी पटना में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्राट ने नीतीश कुमार पर केंद्रीय योजनाओं का काम नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार नहीं होती तो नीतीश बिहार में कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पाते। इसलिए बिहार में डबल इंजन की सरकार होना जरुरी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे राज्य में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये लगाकर हर घर तक नल जल योजना को पहुँचाने का संकल्प लिया था। बिहार सरकार ने पैसा तो ले लिया लेकिन काम नहीं किया। बिहार में हर घर नल जल योजना के तहत 35 हज़ार करोड़ रुपये खर्च हुए थे जिन में से 34 हज़ार करोड़ केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में मिले थे।
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि अगर मोदी सरकार नहीं होती तो बिहार सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाते। 2 लाख 61 हज़ार करोड़ रुपये का बजट है, जिसमें से 2 लाख करोड़ तो भारत सरकार ही देती है।