यदि आप अपने बिजली बिल से परेशान है और सोचते रहते है कि इतना बिल मेरा ही क्यों आता है तो आप जान लीजिए कि आप ही नहीं पूरा बिहार अपने बड़े हुए बिजली बिल से परेशान है। लेकिन अब ज्यादा टेंशन मत लीजिए क्योंकि आपके परेशानी को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। साथ ही इसको लेकर नीतीश सरकार के तरफ से मुख्य सचिव को जरूरी दिशा- निर्देश भी दे दिया गया है।
मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार राज्य में बिजली बिल अधिक आने की समस्या सुन सुन कर परेशान हो गए है। जनता दरबार हो या समाधान यात्रा हर जगह उनके सामने लोग बढ़ी हुई बिजली बिल की समस्या लेकर पहुंच जाते है। इन शिकायतों को सुनकर सीएम नीतीश कुमार परेशान हो गए, जिसके बाद उन्होंने अपने मुख्य सचिव को इस पूरे मामले में जांच करवाने को कहा है। साथ ही स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया है कि मुझे अब किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा है कि अभी जब मैं समाधान यात्रा पर निकला हुआ हूं तो सबसे ज्यादा शिकायत लोग बिजली बिल को लेकर कर रहे है। लोगों का कहना है कि उनके उपयोग से अधिक का बिल आता है। यह बिल्कुल गलत है और इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता। इस संबंध में मुख्य सचिव से लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि वो इस मामले का समाधान करें और इतनी बिजली बिल क्यों आ रही है, इसका भी पता लगाया जाए।