सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर हाजीपुर रेलमार्ग के छोटे स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव दिया गया है। पूर्व- मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने यह सूचना जारी कर दी है।

मिली सूचना के मुताबिक 11 से 13 नवंबर तक तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन सहित छपरा, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर, बछवारा, बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से नियमित ट्रेनों का एक-एक मिनट का ठहराव दिया गया है।

05201 व 05202 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। ये हाजीपुर, घोसवर, हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी पीरापुर, गोरौल, कुढऩी, तुर्की और रामदयालुनगर होते मुजफ्फरपुर जाएंगी। 05203 व 05204 स्पेशल ट्रेन 11 से 13 नवंबर तक परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर दीघवारा, अंबिका भवानी हाल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, देउरिया हॉल्ट, बारागोपाल, डूमरी होते हुए छपरा जाएगी।

14015 सद् भावना एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढऩी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर में, 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस व 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढऩी, सराय व घोसवर में एक-एक मिनट का ठहराव दिया गया है।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.