महंगाई के इस बुरे वक्त यदि आपको पैसे बचाने के उपाय बताए जाएं तो कैसे रहेगा? निश्चय ही बेहतर। उसमें भी यदि बात पेट्रोल व डीजल की महंगाई से खुद को बचाने की हो तो हर कोई इसे अपनाना चाहेगा। जो मुजफ्फरपुर और आसपास के लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि अब डीजल व पेट्रोल की लगातार बढ़ने वाली कीमत को मात देने का विकल्प मुजफ्फरपुर शहर में उपलब्ध हो गया है। इसकी क्षमता किसी भी रूप में पेट्रोल व डीजल से कम नहीं आंकी जा सकती है। इसका उपयोग करने वाले कुछ इसी तरह का अनुभव बता पा रहे हैं।
दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों की तरह जिले में भी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी की बिक्री होगी। इंडियन आयल की इस वर्ष के अंत तक 11 पेट्रोल पंपों पर यह सेवा शुरू करने की योजना है। कंपनी ने 2023 की भी योजना बना ली है। अगले साल तक जिले के 20 पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की सेवा शुरू होगी। तेल की कीमतों में वृद्धि से परेशान हो चुके लोगों को इससे राहत मिलेगी। शनिवार से यह सेवा जिले के दो पेट्रोल पंपों लदौड़ा-पकड़ी गांव स्थित केजीएन व मड़वन स्थित अशोका गायत्री पेट्रोल पंप पर शुरू हो गई है। इंडियन आयल के कई अफसर लदौड़ा स्थित केजीएन पेट्रोल पंप पर पहुंचे और फीता काटकर इसकी शुरुआत की।
पंप मालिक मुर्शीद आलम ने बताया कि उनकी नजर में सौ ऐसी गाडिय़ां हैं जो उनके यहां से सीएनजी लेंगी। वहीं इंडियन आयल के एक अधिकारी ने बताया कि बजाज के करीब 80 सीएनजी आटो की बिक्री मुजफ्फरपुर में हुई है। लदौड़ा में ही पंप के आसपास इसका फिटमेंट किट सेंटर खोला जाएगा ताकि कोई व्यक्ति अगर सीएनजी किट लगाना चाहे तो आसानी से सारा सामान मिल जाए। वहीं मारुति कंपनी की एक भी सीएनजी गाड़ी की बिक्री जिले में नहीं हुई है। सीएनजी पंप नहीं होने से वाहन विक्रेताओं द्वारा गाडिय़ां नहीं मंगाई जा रही थीं। पटना में करीब 12 पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की बिक्री हो रही है। मार्च तक आठ और पेट्रोल पंपों पर सीएनजी मिलने लगेगी। इससे गाडिय़ां चलने पर प्रदूषण का ग्राफ भी काफी कम हो जाएगा।
पेट्रोल-डीजल के मुकाबले काफी कम कीमत
पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी की कीमत काफी कम है। पेट्रोल 107 रुपये लीटर है। वहीं सीएनजी 67 से 68 रुपये प्रतिकिलो है। गाडिय़ों का माइलेज भी अच्छा रहता है। वाहन चालकों का कहना है कि एक किलो सीएनजी में 35 से 40 किलोमीटर का माइलेज आता है। वहीं कार आदि वाहनों में 30 प्लस का एवरेज है।
Source : Dainik Jagran