सीएएम नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को निर्देश दिया है कि जमीन विवादों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करें। विभाग के अपर मुख्य सचिव को उन्होंने कहा कि जमीन विवादों को खत्म करने की सरकार इतनी कोशिश कर रही है, पर अब भी इतनी गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। आखिर अधिकारी कर क्या रहे हैं?
जनता के दरबार में सीएएम कार्यक्रम में सोमवार को जमीन पर कब्जा करने और भूमि विवादों से संबंधित कई शिकायतें आईं। शिकायतें सुनकर सीएम ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर जल्द कार्रवाई को कहा। जनता दरबार में 75 लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताईं, जिसके तत्काल निष्पादन का आदेश सीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया। सबसे अधिक शिकायतें जमीन पर कब्जा और हत्या जैसी घटनाओं में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने से संबंधित थी। हत्या के मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सीएम ने डीजीपी को दिया है। मधेपुरा से आए एक फरियादी ने कहा कि मेरी कुछ जमीन मेरे पड़ोसी जबरदस्ती कब्जा कर लिए हैं और उस पर मुझे अपना कृषि कार्य नहीं करने दे रहे हैं। अररिया से आए एक युवक ने गुहार लगाया कि मेरी पुश्तैनी जमीन को दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से भी की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महीने का पहला सोमवार होने के नाते सामान्य प्रशासन, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भू-तत्व, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं संसदीय कार्य विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई।
Source : Hindustan