सूबे में स्कूलों के समय को लेकर शुरू हंगामा हुआ जारी है। जहां एक ओर शिक्षक एवं अभिभावक सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक के स्कूल टाइमिंग का विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ केके पाठक ने अब शिक्षकों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों को अब तय समय से पहले यानी 6 बजे से पहले ही स्कूल पहुंचना पड़ेगा। टीचर 5:45 तक स्कूल पहुँच जायेंगे और अपना सेल्फी लेकर भेजेंगे। अगर किसी ने 6 बजे से पहले सेल्फी क्लिक कर अपलोड नहीं की तो उनका अटेंडेंस मान्य नहीं होगा।
केके पाठक के इस निर्देश को विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर स्कूलों में लागू करने को कह दिया है। शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर करने होंगे। इसके बाद रजिस्टर का फोटो लेना पड़ेगा। फिर ग्रुप फोटो लेकर भेजा जायेगा। यह काम रियल टाइम नोट कैम ऐप से होगा ताकि उसमें फोटो लेने का समय अंकित रहे। इन सभी काम को करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है तो फिर ऐसे में अब शिक्षकों को सुबह 5.45 बजे ही स्कूल पहुंचना होगा।
शिक्षक सेल्फी लेकर अपने निरीक्षकों को फोटो भेजेंगे। वहां से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को फोटो फॉरवर्ड किया जायेगा। अगर तय समय पर फोटो नहीं रहेगा तो शिक्षकों की अटेंडेंस मान्य नहीं होगी। ऐसे में उनके वेतन में से कटौती की जा सकती है।