अगर आपने अपने नाम के आगे मिस्टर, मिस, श्रीमती, श्री या डाॅ जोड़ रखा है, तो आप दारोगा और सहायक काराधीक्षक बनने के सपने देखना छोड़ दीजिये. क्योंकि ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा.

वहीं, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अब इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता का कटऑफ डेट को भी बढ़ाते हुए एक अगस्त निर्धारित कर दिया है. जिससे हजारो की तादाद में युवा लाभान्वित होंगे. और उन्हें आवेदन करने का मौका मिल सकेगा. चूँकि, पहले यह तिथि एक जनवरी, 2019 थी. और मगध विश्वविद्यालय के सत्र में देरी होने की वजह से 2015-18 सत्र के लगभग 86000 छात्रों को फरवरी 2019 में डिग्री मिली थी. ऐसे में पहले के शैक्षणिक योग्यता कटऑफ तिथि के आधार पर वह आवेदन करने के लिए अयोग्य थे.

मालूम हो कि, अयोग्य ने दारोगा के 2064, सार्जेंट के 215, सहायक अधीक्षक कारा के 125 और सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक कोटा) के 42 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन माँगा है. जिसके लिए आवेदन भरने की तिथि 25 सितंबर तक निर्धारित की गयी है. आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी, आयोग (BIHAR POLICE SUB-ORDINATE SERVICES COMMISSION) के दिशानिर्देश को वेबसाइट पर देख सकते है.

बता दें कि पिछले साल दारोगा के 1717 पदों पर मांगे गए आवेदन में करीब 10 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन केवल इसलिए निरस्त कर दिए गए थे. क्योंकि उनसे आवेदन भरने के दौरान चुक हो गई थी. जिसमे अधिकांश मामले एक इ-मेल पते के साथ कई आवेदन करने के पाए गए थे. जबकि, आयोग के इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश है कि एक इ-मेल पते के साथ सिर्फ एक आवेदन ही किया जा सकता है.

उधर, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सहयता के लिए आयोग ने हेल्प-डेस्क भी बनाये है. जिसके तहत छह हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है. जो 9431011448, 9431011449, 9431011450, 9431010907, 9431010908 व 7970989433 है.

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD