आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और मैसेज से सावधान रहना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक वायरल मैसेज सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने भत्ता देगी। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी साझा किया जा रहा है, जिसे क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करने की अपील की जा रही है। लेकिन, इस दावे की सच्चाई कुछ और ही है।

क्या है वायरल मैसेज का दावा?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना’ के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और एक लिंक भी साझा की जा रही है, जिस पर क्लिक करके फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है।

पीआईबी ने किया फर्जी दावा का खुलासा

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। पीआईबी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। उन्होंने आम जनता को चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ऐसी भ्रामक सूचनाओं से बचें।

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी फर्जी खबरें

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ‘फ्री मोबाइल फोन’ देने के नाम पर फर्जी दावे वायरल हो चुके हैं। एक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना के तहत लोगों को मुफ्त मोबाइल फोन प्रदान करेगी। लेकिन, पीआईबी ने इस दावे को भी झूठा बताया था।

इस प्रकार की फर्जी खबरों और धोखाधड़ी से बचने के लिए, हमेशा आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD