तिरहुत जोन के सभी जिलों के थानेदार को प्रत्येक दिन रात दस बजे तक स्टेशन डायरी का भेजना होगा तस्वीर, बता दें कि मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ज़ोन के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने आदेश जारी करते हुए यह कहा कि स्टेशन डायरी पेंडिंग रखने वाले थानेदार निलंबित किये जायेंगे और इसमे किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

साथ ही अब सभी थानेदार को रात 10 बजे प्रत्येक रात्रि अपने थाने का स्टेशन डायरी का अपडेट तस्वीर खींच कर अपने एसडीपीओ व डीएसपी को भेजना है।इसके बाद DSP को भी महज 15 मिनट में क्षेत्रो से आये इस रिपोर्ट को अपने एसपी – एसएसपी को भेजना है।

साथ ही साथ औचक निरीक्षण में अगर स्टेशन डायरी में कमी पाई गई तो इसकी जबाबदेही भी शामिल अधिकारी को लेनी होगी और कार्यवाई में सिर्फ थानेदार ही नही और अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज। ज्ञात हो कि DGP और DG टीम द्वारा कैई थाने का निरक्षण किया गया था इस दौरान कइयों पर कार्यवाई भी हुई उसका सबसे कारण स्टेशन डायरी ही था। एक थाना को सुचारू रूप से चलाने में स्टेशन डायरी रीढ़ की हड्डी समान है। वही आईजी नैयर हसनैन खां द्वारा शख्त आदेश के बाद थानेदारों समेत अधिकारियों में हड़कंप मचा है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.