डीजी शोभा अहोतकर की शिकायत करने पर सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करना क्या आईपीएस सर्विस का उल्लंघन नहीं है. साथ ही विकास वैभव ने जो 2 महीने की छुट्टी मांगी थी, उसको बभी डीजी मैडम ने नामंजूर कर दिया है. शोभा अहोतकर ने IG विकास वैभव को नोटिस थमाते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
होमगार्ड एंड फायर सर्विस डीजी ने 9 फरवरी की शाम नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर विकास वैभव को जवाब देने को कहा.
डीजी शोभा अहोतकर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विकास वैभव द्वारा किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने डीजी से गाली सुनने की बात कही है.
उन्होंने ये भी कहा कि उनकी ये हरकत अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों का उल्लंघन है. जिसके कुछ धाराओं में इस बात का उल्लेख है कि कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान हुई बात को गोपनीय रखेगा.
शोभा अहोतकर ने ये भी कहा है कि विकास वैभव सोशल मीडिया पोस्ट में कह रहे हैं कि उनके पास गाली-गलौज की रिकार्डिग है. इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने कार्यालय की बैठकों की रिकार्डिग की. ये सेवा शर्तों का उल्लंघन है.
इसलिए वे 24 घंटे में जवाब दें कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.