IG विकास वैभव ने सरकार को लिखी चिट्ठी, कहा DG शोभा अहोतकर से गंभीर खतरा, ‘बिहारी कामचोर है’ कहकर करती अपमानित.
होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ आवाज उठाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने सरकार से तत्काल होमगार्ड आईजी पद से कार्यमुक्त करने की गुहार लगाई है.
आईपीएस अफसर विकास वैभव ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि डीजी मैडम के अधीन एक दिन भी और काम करना गंभीर खतरे की निशानी है. इस दौरान विकास वैभव ने ये भी कहा कि वहां काम करने के दौरान उनके साथ कार्यस्थल पर कुछ भी हो सकता है. इसके साथ ही विकास वैभव ने सरकार से किसी अन्य जगह पर तैनात करने की मांग की और तत्काल दो हफ्ते की छुट्टी भी मांगी.
मालूम हो कि अपर मुख्य सचिव को आईजी विकास वैभव ने 4 पन्ने की चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पद को मानसिक प्रताड़ना युक्त बताया है. डीजी शोभा अहोतकर पर आरोप लगाते हुए विकास वैभव ने कहा कि वो मेरी पत्नी के संबंध में गलत टिप्पणी करती हैं. उनके इस व्यवहार के कारण वो बेहोश भी हो गए थें, जिसके बाद उन्हें 45 मिनट बाद होश आया. साथ ही कई बार उनको और दूसरे अफसरों को बिहारी कहकर मैडम कहती हैं कि बिहारी कामचोर होते हैं.
बता दें कि विकास वैभव मामले को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है. दरअसल, इस प्रकरण के सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विकास वैभव से सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर कर दी धी. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर राजद का रुख विकास वैभव के समर्थन वाला रहा है. राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने विकास वैभव को ईमानदार बताया था. इस बीच राजद के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह आईपीएस विकास वैभव के समर्थन में आ गए. उन्होंने इस मामले को ‘बिहारी गौरव का अपमान’ बताया.
दूसरी ओर भाजपा का रुख भी विकास वैभव के सपोर्ट का रहा है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तो खुलकर विकास वैभव को ईमानदार बताते हुए उनकी तरफदारी की. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सेवा के लोगों को गाली देना और ईमानदार पुलिस पदाधिकारियों को अपमानित करना ठीक नहीं है. जदयू पर चुप्पी साध लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाने का काम करने वाले जिन बाहरी अधिकारियों का संघ ईमानदार अधिकारियों को हतोत्साहित कर रहा है.