पुलिस महान‍िरीक्षक विकास वैभव का लाइसेंसी रिवाल्‍वर उनके पुलिस कॉलोनी स्थित निजी आवास से चोरी हो गया है। इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे पर आशंका जाहिर की गई है। गर्दनीबाग पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

nps-builders

जानकारी के अनुसार आइजी विकास वैभव के घर में सफाई का कार्य करने के लिए होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम ने अपने बेटे सुधांशु को भेजा था। वीरेंद्र राम का पिछले दिनों आपरेशन हुआ था, इस कारण उसका बेटा ही सफाई का कार्य करता था। गुरुवार को आइजी के आवास से लाइसेंसी रिवाल्‍वर गायब हो गया। काफी छानबीन के बाद भी रिवाल्‍वर नहीं मिला। इस दौरान सुधांशु के चाल-चलन पर आइजी को शक हुआ। उन्‍होंने उससे पूछताछ की लेकिन वह स्‍पष्‍ट नहीं बता रहा था। लेकिन उसकी भाव भ‍ंगिमा संदिग्‍ध थी। तब आइजी ने उसे पकड़ कर गर्दनीबाग पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुधांशु को हिरासत में ले लिया। सुधांशु के बारे में बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। उसे मिर्गी के दौरे आते हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद थाने में ही उसे कई दौरे पड़ गए। पुलिस अब आइजी के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। एफआइआर की तैयारी भी की जा रही है।

गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों से पुलिसवालों के हथियारों की चोरी या छीनने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन शायद पहली बार इतने बड़े पुलिस अधिकारी का हथियार गायब हुआ है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। बहरहाल मामले में एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। देखना है कि रिवाल्‍वर की बरामदगी कब तक हो पाती है।

Source : Dainik Jagran

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *