INDIA
IIT दिल्ली को चाहिए डॉग हैंडलर, बीटेक और कार होना अनिवार्य, सैलरी 45 हजार, विज्ञापन हुआ Viral

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में नौकरी का संकट बरकरार है. इस बीच दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Delhi) ने नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला है. यह विज्ञापन सामने आते ही वायरल भी हो गया. दरअसल इसके वायरल होने के पीछे वजह इसकी पोस्ट, सैलरी और अपेक्षित योग्यताएं हैं. अब इस विज्ञापन को लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके मजे ले रहे हैं.
आईआईटी दिल्ली ने हाल ही में एक विज्ञापन निकाला है. इस विज्ञापन में परिसर में कुत्ता संभालने वाले (डॉग हैंडलर) के लिए नौकरी की वैकेंसी निकाली गई. आईआईटी की ओर से निकाले गए इस विज्ञापन में बताया गया है कि डॉग हैंडलर की यह जॉब सेक्योरिटी ऑफिस के अंतर्गत है. यह जॉब कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी, लेकिन इस विज्ञापन में सबका ध्यान खींचा सैलरी और योग्यताओं ने.
IIT दिल्ली को कुत्ता संभालने के लिए https://t.co/Ui4MWTw1gH, https://t.co/0VI6dzvj6t डिग्री धारकों की तलाश! विज्ञापन वायरल होने के बाद डायरेक्टर दे रहे सफाई pic.twitter.com/NIpy4r1H3y
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) September 6, 2020
विज्ञापन में कहा गया कि डॉग हैंडलर को प्रति माह 45 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा. वहीं अगर कुछ रिपोर्ट की बात करें तो दिल्ली पुलिस में इसी नौकरी के लिए 20000 रुपये दिए जाते हैं. मतलब आईआईटी दिल्ली दोगुना वेतन दे रही है. इसके साथ पढ़ाई संबंधी योग्यताओं में कहा गया है कि अभ्यर्थी का बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक या इसके समकक्ष कोई कोर्स किया होना अनिवार्य है.
इसके साथ ही विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जो भी यह नौकरी करेगा उसके पास कार होना अनिवार्य है. आईआईटी के अनुसार कुत्ते को डॉक्टर की क्लीनिक लाने और ले जाने के लिए डॉग हैंडलर के पास कार होना जरूरी है. आईआईटी को 21 से 35 साल के बीच का व्यक्ति इस नौकरी के लिए चाहिए.
मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Source : News18
INDIA
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के विवादास्पद बोल, दिल्ली महिला आयोग ने एफआईआर के लिए भेजा नोटिस

शक्तिमान में शक्तिमान और गंगाधर और महाभारत में पितामह भीष्म का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को इस संबंध में नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू ने मुकेश खन्ना के खिलाफ महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कहने को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
Shaktiman star #MukeshKhanna's 'sex racket' comment goes #viral.#मुकेश_खन्ना #ViralVideo pic.twitter.com/FcRGqLfxek
— IndiaNamo (@IndiaNamoS) August 10, 2022
दिल्ली महिला आयोग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आयोग ने सोशल मीडिया पर चल रहे मुकेश खन्ना के एक वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया है. जिसमें एक्टर मुकेश खन्ना महिलाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दे रहे हैं.
DCW Chairperson @SwatiJaiHind issues notice to Delhi Police cyber cell seeking registration of an FIR against Shaktimaan fame actor Mukesh Khanna for his derogatory and misogynistic comments against women. pic.twitter.com/8nAbOGXiZE
— Delhi Commission for Women – DCW (@DCWDelhi) August 10, 2022
आयोग की ओर से कहा गया कि इस वीडियो में मुकेश खन्ना को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि उसे आपके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है तो वो लड़की लड़की नहीं है वो धंधा कर रही है. इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की नहीं करेगी और अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है. उसका धंधा है ये, उसमें भागीदार मत बनिए’.
इस बारे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि कहने की जरूरत नहीं है कि यह बयान महिलाओं पर कितना आक्रामक और स्त्री जाति से द्वेष करने वाला है. इसने महिलाओं की शुचिता का हनन किया है. इस बयान पर आईपीसी के कई सेक्शंस के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. लिहाजा साइबर क्राइम दिल्ली पुलिस को इस बारे में एफआईआर करने के लिए नोटिस जारी किया है. साथ ही एफआईआर की कॉपी के साथ इस मामले में उठाए गए कदम की रिपोर्ट डीसीडब्ल्यू को 13 अगस्त शाम 4 बजे तक देने के लिए कहा है.
Source : News18
INDIA
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिम करते हुए बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और अब वह अस्पताल में एडमिट हैं। जानकारी के अनुसार जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें अपनी तबियत ठीक नहीं लगी। जिसके बाद वह ट्रेडमिल पर गिर गए। इसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया है।
साउथ दिल्ली के जिम में थे राजू
साउथ दिल्ली में जिम करते वक्त राजू श्रीवास्तव ट्रेड मिल से बेहोश होकर गिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक वह कल्ट जिम में अपनी रुटीन एक्सरसाइज कर रहे थे। राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फ़िल्म डिवीजन बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
INDIA
सैनिक ने हाथ पर लिखा, तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता, मैं आ रहा हूं, फिर खुद को मार ली गोली

मंडी. एक सैनिक ले जम्मू कश्मीर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इससे पहले सैनिक ने अपने हाथ पर लिखा विनोद अक्षय मुझे माफ करना, डिंपल तेरा बत्रा तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता इसलिए मैं भी आ रहा हूं, आई लव यू डिंपल. जानकारी के अनुसार घटना जम्मू कश्मीर के मीरा साहब की है. आत्महत्या करने वाले सैनिक की पहचान योगेश कुमार के तौर पर हुई है जो मंडी जिले के पधर उपमंडल में आने वाले सुराहण गांव का रहने वाला है. सैनिक की उम्र 22 साल की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार योगेश कुमार ने सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे खुद को सिर पर गोली मारी. इस दौरान वो नाइट ड्यूटी पर तैनात था. जैसे ही गोली की आवाज आई अन्य सैनिक वहां पहुंचे और उसको पास के मिलिट्री अस्पताल में लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रेम प्रसंग वजह
युवक की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बताया जा रहा है. खुद योगेश ने भी अपने हाथ पर कुछ ऐसा ही लिखा है. हालांकि लोगों को सही कारणों का पता नहीं लग सका है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार योगेश काफी मिलनसार था और उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी. वहीं उसके बड़े भाई और बड़ी बहनों की शादी हो गई है. घटना का पता जैसे ही गांव में चला पधर क्षेत्र में शोक छा गया.
हादसे के बाद से ही मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं. सभी इस बात से हैरान हैं कि योगेश ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया क्योंकि उसने किसी भी परेशानी के संबंध में अपने किसी परिजन या दोस्त को नहीं बताया था. वहीं सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार परिजन मिलिट्री अस्पताल जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. यहां पर सैनिक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. वहीं सूचना मिली कि मृतक का बड़ा भाई धीरज कुमार भी सेना में कार्यरत है और वो 15 जे एंड के राइफल में तैनात है.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA4 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR7 days ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR4 days ago
एक साल में चार नौकरी, फिर शादी के 30वें दिन ही BPSC क्लियर कर गई बहू
-
BUSINESS6 days ago
पैसों की जरूरत हो तो लोन की जगह लें ये सुविधा; होगा बड़ा फायदा
-
BIHAR4 days ago
ग्राहक बन रेड लाइट एरिया में पहुंची पुलिस, मिली कॉलेज की लड़किया