आईआईटी रुड़की द्वारा शुक्रवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हाजीपुर के मूल निवासी अर्चित बूबना ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल कर देशभर में बिहार का नाम रौशन किया है। अर्चित दिल्ली में ही रहकर अपनी तैयारी कर रहे थे। पटना के पवन कुमार बिहार टॉपर और गुवाहाटी जोन में तीसरे टॉपर बने हैं। जबकि आकृति कुमारी छात्रा वर्ग में गुवाहाटी जोन की टॉपर बनी हैं। ऑल इंडिया में पवन को 259वीं और आकृति को 817वीं रैंक मिली है।
अर्चित की सफलता से गदगद पिता विशाल बूबना अभी दिल्ली में ही बेटे के साथ हैं। उन्होंने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि बेटे की इस सफलता को लेकर हमलोग आश्वस्त थे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह के 10 बजे हमलोगों को रुड़की आईआईटी के चेयरमैन का फोन आया। उन्होंने बताया कि देश भर में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए अर्चित को और आप लोगों को बधाई। इसके बाद केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का फोन आया। उन्होंने भी बधाई दी। बेटे की सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि बेटे ने जो भी पढ़ाई की वह मार्क्स लाने के लिए नहीं बल्कि ज्ञान अर्जित करने के लिए पढ़ा। यही उसकी उपलब्धी है। बेटे की सफलता पर मां श्वेता बूबना काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के अलावा किसी काम में बेटे का मन नहीं लगता है। इसलिए मैं तो हर मां-बाप को यही कहूंगी कि आपका बेटा जिस क्षेत्र में अच्छा कर रहा हो, उसे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरी सपोर्ट दें।
बॉम्बे जोन के कार्तिकेय चंद्रेश गुप्ता छात्र वर्ग में जबकि शबनम सहाय छात्रा वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। शबनम को ऑल इंडिया रैंकिंग में 10वां स्थान मिला है। कार्तिकेय ने 372 में से 346 जबकि शबनम सहाय ने 308 अंक प्राप्त किए। छात्र वर्ग में दूसरा स्थान दिल्ली जोन के हिमांशु गौरव सिंह ने हासिल किया है।
बताते चले कि एजुकेशन डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की ओर से आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (जेईई एडवांस्ड 2019) परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इसमें महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कार्तिकेय गुप्ता ने पहली रैंक हासिल की है। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में भी कार्तिकेय 100 पर्सेंटाइल स्कोर कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी। इसके साथ ही वे महाराष्ट्र के सेकंड टॉपर रहे। कार्तिकेय ने इसी साल 12वीं की परीक्षा 93.7% अंकों से पास की। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 27 मई को हुई थी। परीक्षार्थी वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 1.61 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।
Input : Daily Bihar