पटना : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना में दिसंबर में पांच शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित करेगा। इसमें कैंपस से बहार के शोधार्थी, फैकल्टी और छात्र-छात्रएं भी शामिल हो सकते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स में कंप्यूटर फोरेंसिक, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी. वचरुअल रियलिटी, नॉन लिनियर डायनॉमिक्स आदि कोर्स शामिल हैं। सभी कोर्स में शामिल होने की योग्यता, शुल्क व अन्य प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट (666.्र3स्र.ंङ्घ.्रल्ल) पर अपलोड कर दी गई है। तीन से 30 दिसंबर के बीच एसईआरबी स्कूल ऑन नॉन लिनियर डायनॉमिक्स पर कार्यशाला होगी।
#AD
#AD
दो से छह दिसंबर तक वचरुअल रियलिटी कॉन्सेप्ट एंड एप्लीकेशंस पर कोर्स का आयोजन किया जाएगा। कोर्स का उद्देश्य फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर्स और छात्रों को शब्दावली की समझ और वचरुअल रियलिटी, आर्किटेक्चर, वचरुअल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, अप्लीकेशन और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग स्टेट ऑफ द आर्ट टूल्स से अवगत कराना है।