मधेपुरा में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में किसी को मजबूर होकर इलाज के लिए दूसरे प्रदेश में जाने की जरूरत नहीं होगी। सूबे में सुपर स्पेशियलिटी विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ये बातें सवैला में 781 करोड़ से तैयार कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लोकार्पण के दौरान कहीं।
सीएम ने 304 करोड़ की 2502 अन्य योजनाओं का लोकार्पण व 2161 का शिलान्यास भी किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि साल 2005 से पहले स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बदतर थी। उस समय पीएचसी में महीने में 39 मरीजों का आंकड़ा दर्ज है। मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी कम होती थी। 2005 के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्य का नतीजा है कि पीएचसी में अब हर माह करीब 10 हजार मरीज पहुंचते हैं।