दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किए जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है.

दशहरे पर करें किसकी पूजा और क्या मिलेगा लाभ?

– इस दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए

– इससे सम्पूर्ण बाधाओं का नाश होगा और जीवन में विजय श्री प्राप्त होगी

– आज अस्त्र शस्त्र की पूजा करने से उस अस्त्र-शस्त्र से नुकसान नहीं होता

– आज के दिन मां की पूजा करके आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं

– नवग्रहों को नियंत्रित करने के लिए भी दशहरे की पूजा अदभुत होती है

विजय प्राप्ति के लिए किस मंत्र का जाप करें?

“श्रियं रामं , जयं रामं, द्विर्जयम राममीरयेत।

त्रयोदशाक्षरो मन्त्रः, सर्वसिद्धिकरः स्थितः।।”

नवरात्रि समापन के साथ मनाएं दशहरा

– आज दोपहर बाद पहले देवी की फिर श्रीराम की पूजा करें

– देवी और श्री राम के मन्त्रों का जाप करें

– अगर कलश की स्थापना की है तो नारियल हटा लें और उसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें

– कलश का जल पूरे घर में छिड़क दें ताकि घर की नकारात्मकता समाप्त हो

– जिस स्थान पर पूरी नवरात्रि पूजा की है उस स्थान पर रात्रि भर दीपक जलाएं

– अगर आप शस्त्र पूजा करना चाहते हैं तो शस्त्र पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधें

धन प्राप्ति के लिए दशहरे के दिन क्या करें

– दशहरे के दिन शमी का पौधा लगाएं

– और नियमित रूप से उसमे जल डालते रहें

– पौधे के निकट हर शनिवार को संध्या काल में दीपक जलाएं

– आपको धन का अभाव कभी नहीं होगा

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.