बिहार में अपराध का ग्रोथ बढ़ता जा रहा हैं लेकिन अपराधियों को सजा दिलवाने में आम लोगों को कठनाई उठानी पड़ती हैं। लोग अपनी शिकायत लेकर थाने का चक्कर काटते रहते हैं लेकिन बावजूद कई बार लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं हो पाती। इस परेशानियों से निपटने के लिए बिहार पुलिस अब तत्पर दिख रही हैं। पुलिस मुख्यालय अब सोशल मीडिया हैंडल यानी ट्विटर, फेसबुक या वाट्सअप के माध्यम से भी आपकी शिकायत सुनने को तैयार हैं।
इन सोशल मीडिया साइट्स को यूजर फ्रेंडली बनाने की तैयारी चल रही हैं। जिससे इनके माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का तत्काल निदान हो सके।इसे लेकर पुलिस मुख्यालय मैकेनिज्म डेवलप करने की तैयारी कर रही है।
एडीजी जेएस गंगवार ने कल यानी सोमवार को कहा कि पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया हैंडल्स से सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर मैकेनिज्म डेवलप करने में जुटा हुआ हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे लोगों को भी चेतावनी दी गई है जो बिहार पुलिस के नाम से मिलते-जुलते वाट्सअप ग्रुप, फेसबुक या ट्विटर अकाउंट बनाकर चलाते हैं। इन अकाउंट में बिहार पुलिस के किसी अधिकारी का नाम या प्रोफाइल पिक्चर लगी हुई रहती हैं। ऐसे लोगों को हिदायत दे कर कहा गया हैं कि है 1 जनवरी के बाद इस तरह के सारे अकाउंट बंद कर दें। वरना ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।