पटना के पाटलीपुत्र स्टेडियम में जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में सोमवार का दिन बिहार के लिए गौरवशाली रहा। अंडर-18 वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में बिहार की अल्का सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14.73 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह बिहार को अब तक मिला चौथा स्वर्ण पदक है। इस जीत के साथ ही बिहार पदक तालिका में 15वें स्थान से छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गया।

एथलेटिक्स के अलावा बॉक्सिंग में भी राज्य के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। 85 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम ने केवी संगठन के सुशांत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जिससे कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया। इसी तरह, 90 किलोग्राम (सुपर हैवीवेट) वर्ग में प्रियांशु ने आंध्र प्रदेश के नटराजन को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और राज्य के लिए एक और पदक सुनिश्चित किया।

वर्तमान में महाराष्ट्र 35 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। कर्नाटक और राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जबकि हरियाणा चौथे स्थान पर है। सोमवार को तीन स्वर्ण जीतने वाले केरल ने भी पदक तालिका में सबसे बड़ा उछाल दर्ज करते हुए 11वें से 6वें स्थान पर छलांग लगाई।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD