अगर आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए निवेश प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की कन्यादान पॉलिसी बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस स्कीम का मकसद बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए माता-पिता को बचत का जरिया उपलब्ध कराना है, इसलिए पॉलिसी को एलआईसी द्वारा कन्यादान पॉलिसी का नाम दिया गया है। अगर आप यह खास एलआईसी पॉलिसी लेते हैं, तो आपको उसकी शादी के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। आज हम आपको एलआईसी की इस खास पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं-
किस उम्र में मिलेगी यह पॉलिसी
इसके लिए बेटी की उम्र 1 वर्ष और माता-पिता की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। यह 25 साल का प्लान होगा लेकिन आपको 22 साल के लिए प्रीमियम देना होगा। यह पॉलिसी बेटी की उम्र के आधार पर अलग-अलग अवधि के लिए उपलब्ध है लेकिन इससे पॉलिसी की सीमा कम हो जाएगी और प्रीमियम बढ़ जाएगा। वहीं, अगर पॉलिसी लेने के बाद किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को बाकी प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। यदि मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी। यदि सामान्य परिस्थितियों में मृत्यु होती है तो परिवार को 5 लाख रुपये मिलेंगे। परिवार को मैच्योरिटी तक प्रति वर्ष 50,000 रुपये भी मिलेंगे।
देने होंगे ये आवश्यक दस्तावेज़
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी खोलने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसके अलावा, एक हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और पहले प्रीमियम के लिए एक चेक या नकद के साथ-साथ एक जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा।
जानें कितना करना होगा जमा
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में आपको रोजाना 121 रुपये या महीने के 3600 रुपये जमा करने होंगे। इस प्रीमियम के पूरा होने पर आपको अपनी बेटी की शादी के लिए 27 लाख रुपये मिलेंगे।