मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौरी मोहल्ले स्थित विद्यापति नगर में रविवार रात सनसनी फैल गई, जब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष और जदयू नेता राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह के घर पर फायरिंग की घटना हुई। करीब पौने नौ बजे बाइक से आए दो बदमाशों ने पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली उनके कमरे की खिड़की में लगी।

घटना के बाद जब तक लोग इकट्ठा होते, दोनों अपराधी विद्यापति नगर से नहर की ओर जाने वाले रास्ते से होते हुए बीएमपी-6 की तरफ भाग निकले।

पप्पू सिंह, जो प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय से भी जुड़े हैं, ने बताया कि शाम से वे वार्ड इलाके में स्थित अपने ऑफिस में थे और करीब साढ़े आठ बजे घर लौटे। इस दौरान उनका गार्ड छत पर था, जबकि वे खुद अपने कमरे में थे। तभी फायरिंग की आवाज आई। जैसे ही उन्होंने शोर मचाया, गार्ड और अन्य लोग भी भागकर नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों हमलावर चेहरा ढके हुए थे और तेज रफ्तार में बाइक लहराते हुए मौके से निकले। मोहल्ले के कई लोगों ने बताया कि संदिग्ध घटना से पहले करीब डेढ़ घंटे तक क्षेत्र में रेकी की जा रही थी।

सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं। पप्पू सिंह से दुश्मनी या किसी तरह की धमकी के संबंध में पूछताछ की गई और थाने में आवेदन देने को कहा गया।

थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही संदिग्धों की तलाश में छापेमारी भी जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD