तत्कालीन मेयर समीर कुमार के कार्यकाल के दौरान 2005 में 14 लाख रुपये से खरीदी गई रोड स्वीपिंग मशीन रखे-रखे खराब हो गई। इस मशीन से सड़क की सफाई नहीं हो पाने के कारण ऑडिट आपत्ति भी हुई थी। अब इस मशीन को 23 मई को नगर निगम प्रशासन नीलाम करेगा। इसके लिए न्यूतम बोली 32 हजार रुपये निर्धारित की गई है। यही नहीं, तत्कालीन मेयर विमला देवी तुलस्यान और तत्कालीन डिप्टी मेयर मो. निसारुद्दीन के लिए नगर निगम कोष से जिस कार को खरीदने के लिए बवाल के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग को हस्तक्षेप करना पड़ा था, उसकी नीलामी 7500 और 7300 रुपए में की जायेगी। इसके लिए न्यूनतम दर तय की गई है। इसके अलावा कई पुराना रोड रोलर, जेटिंग, सेक्शन मशीन, लोडर, डम्फर आदि की भी नीलामी की जायेगी। इसके लिए नगर निगम ने नीलामी सूचना जारी की है।
सूचना में नगर आयुक्त ने बताया है कि विभिन्न प्रकार के पुराने व बेकार हो चुके वाहन और पुराने सफाई उपकरण की नीलामी की न्यूनतम बोली 8 लाख 61 हजार 600 रुपये रखी गयी है। बोली में शामिल होने वाले व्यक्ति को 8500 रुपये जमानत राशि देनी होगी। पुराने कंप्यूटर से संबंधित डिफंड सामग्री एवं फोटो स्टेट मशीन की नीलाम की न्यूनतम बोली राशि 3 हजार रुपये तय की गई है। जलापूर्ति एवं सफाई से सबंधित पुरानी सामग्री व मशीनरी, जिसका वजन 7000 किलो ग्राम है की नीलामी बोली 1.76 लाख रुपये तय की गयी है। पुरानी वैपर लाइट और बिजली उपकरणों की नीलामी बोली 60 हजार तय की गई है। जो सामान जहां और जैसे है, उसी तरह नीलाम की जाएगी।
नयी रोड स्वीपिंग मशीन की खरीदारी का निर्णय
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में जेम पोर्टल से नयी रोड स्वीपिंग मशीन की खरीदारी के लिए पर्चेज कमेटी की बैठक की। इसमें रोड स्वीपिंग मशीन के अतिरिक्त कई अन्य उपकरणों की खरीद का निर्णय लिया गया है। बताया गया कि होल्डिंग टैक्स के लिए भवनों की मापी के लिए डिजिटल डिवाइस की खरीद की जायेगी।
Source : Hindustan