मुजफ्फरपुर में एक गूंगी महिला के इशारे पर ट्रेन को रोक दिया गया। दरअसल महिला के बच्चे ट्रेन में चढ़ गए थे बल्कि वह नीचे प्लेटफॉर्म पर ही रह गई। इस वजह से वह चलती ट्रेन के साथ दौड़ने लगी। ट्रेन को रोकने के लिए उसने आरपीएफ और गार्ड को इशारा किया। किसी तरह आरपीएफ और गार्ड ने महिला के इशारे को समझा और ट्रेन को रुकवाया गया। वहीं महिला के प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ दौड़ने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची थी। एक गूंगी महिला अपने बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर पहुंची। उसके साथ दो अन्य महिला और बच्चे भी थे। वो लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान ट्रेन की हॉर्न बजी। महिला ने पहले अपने दोनों बच्चें को ट्रेन में चढ़ा दिया फिर खुद चढ़ती इससे पहले ही ट्रेन खुल गई। इसके बाद महिला ट्रेन के पीछे दौड़ने लगी। वो चीखने-चिल्लाने की कोशिश कर रही थी लेकिन कुछ बोल नहीं पा रही थी।
महिला ने आरपीएफ और गार्ड को इशारा करके ट्रेन रुकवाने को कहा। जवान भी उसके इशारे पर दौड़ने लगे। वाकी टॉकी के जरिए ट्रेन को रोकने के लिए कहा गया। मौके पर स्टेशन मास्टर भी पहुंचे। आरपीएफ के जवान ने गूंगी महिला को उसके बच्चों से मिलवाया। फिर ट्रेन में चढ़ा कर भेजा गया।