मुज़फ़्फ़रपुर में गुरुवार की सुबह सन्दिग्ध स्थिति एक विवाहिता का शव पोखर में तैरता हुआ मिला। जिसे देख ग्रामीणों में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ मोके पर जुट गई। और पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहुची पुलिस ने शव को स्थनीयो की मदद से पोखर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव के पोखर में गुरुवार की सुबह ग्रमीणों एक महिला की शव को तैरते हुए देखा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
शव को देखने पोखर के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय सकरा थाना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला। जिसके बाद शव की पहचान गांव के नहीं मोहम्मद अली हुसैन की पत्नी गुड़िया खातून के रूप में हुई है। गुड़िया के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 दिन पूर्व उसका पति हैदराबाद से आया था पूर्व से ही गुड़िया को हमेशा पैसा देने के लिए दबाव बनाते रहता था। लेकिन किसी तरह समझा-बुझाकर परिवार चल रही थी। अचानक 2 दिन पूर्व यह पता चला कि गुड़िया कहीं गायब हो गई। जिसके बाद सभी लोग ढूंढ ही रहे थे। तभी अचानक उसी के गांव से शव पोखर से बरामद हुआ है गुड़िया की हत्या उसके पति एवं उसके घर वाले ने मिलकर की है। वही सकरा पुलिस की टीम आगे की कार्यवाई में जुटी है।