MUZAFFARPUR : नीट यूजी परीक्षा का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा मंगलवार, 13 जून को जारी कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर के परिश्रम इन्स्टीट्यूट ने पिछले वर्ष की भांति ही इस बार भी सफलता का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। NEET – 2023 की परीक्षा में एक बार फिर पिछले वर्ष की तरह विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। सफल छात्र / छात्राओं में खुशी पाहुजा, आदित्य विक्रम, लावान्य प्रिया एवं मेहरीन आलम का नाम शामिल हैं। इन बच्चों ने NEET-2023 परीक्षा में सफलता हासिल की हैं। इन सभी सफल छात्र छात्राओं में खुशी पाहुजा ने 629 अंक हासिल कर संस्थान की टॉपर बनी हैं। इस उपलब्धि के लिए सफल हुए सभी छात्र–छात्राओं को निदेशक विश्व प्रताप सिंह और अभिषेक चंद्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
#AD
#AD