मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह बारात से लौटने के क्रम में एक तेज रफ्तार कार डिवाडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर कार में मारी। टक्कर के बाद कार का हिस्सा ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटा गया। जिस कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार मे सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ट्रक लेकर भाग निकला चालक
इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। और कार मे सवार सभी लोग भीतर फंसकर कराह रहे थे। सभी पूरी तरह से खून से लथपथ थे। वहीं इस दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद SI नितेश कुमार अपनी दलबल के साथ फौरन मौके पर पहुँच कर घायल चारों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया । और दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से खींचकर थाना ले जाया गया।
बारात से लौट रहे थे युवक
पुलिस पूछताछ में घायल युवकों की पहचान कांटी इलाके के गोलू कुमार, पंकज, आकाश व रोहित के रूप में हुई हैं। ये सभी बोचहां में एक शादी समारोह में बारात गए हुए थे। और शुक्रवार की सुबह बारात से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं पुलिस का कहना हैं अभी चारों की हालत गम्भीर बनी हुई हैं। पूरी तरह होश में आने पर सबका बयान दर्ज किया जाएगा।