दलसिंहसराय (समस्तीपुर) | समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदारगंज स्थित आनंद किराना स्टोर में रविवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने थोक किराना व्यवसाय कर रहे दो सगे भाइयों से पिस्टल की नोक पर दिनभर की कमाई लगभग 7 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में उबाल आ गया। भागने के क्रम में भीड़ ने दो लुटेरों को पकड़कर पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। मृत बदमाशों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जबकि दो अन्य बदमाश लूट की रकम के साथ फरार हो गए हैं।

गोलीबारी में घायल दोनों भाई – अभिषेक आनंद (48) और अनुराग आनंद (45) – को परिजनों द्वारा बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिषेक के सीने में जबकि अनुराग की जांघ में गोली लगी है।

घटना के बाद दलसिंहसराय समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा और डीएसपी विवेक कुमार शर्मा खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की संख्या 3 से 4 थी। भागने के क्रम में दो की भीड़ द्वारा पिटाई कर हत्या कर दी गई, जबकि एक को गोली भी लगी है।

फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और एक एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की गई है, जो फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD