मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा गांव में एक 9 वर्षीय मासूम की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी गई। पोखरैरा गांव निवासी जयकिशुन राय के छोटे बेटे सुभाष कुमार चौथी कक्षा का छात्र था। जानकारी के मुताबिक वह मंगलवार की देर शाम दुकान से कुरकुरे लेकर घर आया था। इसी बीच किसी ने उसे दरवाजे पर से आवाज देकर बाहर बुलाया। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन आसपास में ढूंढ़ने लगे। लेकिन सुबह तक उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार को परिजनों ने इसको लेकर जैतपुर ओपी थाने में बच्चे की गुमशुदगी का आवेदन दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर बच्चे की लापता होने की सूचना देकर खोजबीन करते रहे। इसी बीच एक चरवाहे ने दोपहर करीब 2 बजे गांव के पोखर के पास स्थित गेहूं के खेत के मेड़ पर बच्चे का शव देखा। खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर ओपी पुलिस, सरैया थाना एवं करजा थाने की पुलिस के साथ सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ की पहल पर एफएसएल एवं श्वान दस्ते की टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। एफएसएल ने मौके से सैंपल लिया। जबकि श्वान दस्ता मृतक के शव को सूंघ कर गांव में घूमने के बाद मृतक के घर पिछवाड़े में जाकर बैठ गया।
मालूम हो कि मृतक सुभाष के पिता जयकिशुन राय दूध बेचने का काम करते हैं। चार दिन पहले ही बच्चे की बहन की शादी नरसिंह स्थान में हुई थी। परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से भी आपसी दुश्मनी या रंजिश नहीं है। हालांकि एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने कहा है कि हत्या की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जाएगी। जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा।
गौरतलब है कि जिस जगह पर बच्चे का शव मिला है। वहां से मृतक का घर करीब 200 मीटर दूर है। घटनास्थल को देख कर बताया जा रहा है कि शव मिलने वाले स्थल के करीब 30-40 मीटर पहले बच्चे की हत्या की गई है। 20 मीटर पहले सब्जी काटने वाला एक चाकू, मृतक के पैर का चप्पल व खून गिरा हुआ पाया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारा ने घर से बुलाने के बाद सुनसान जगह में ले जाकर बच्चे की हत्या कर दी और बाद में शव को पोखर में फेंकने जा रहा होगा। लेकिन इसी बीच किसी को आते हुआ देखकर गेहूं के खेत के मेड़ पर शव को छोड़ कर फरार हो गया होगा।