दीपावली और छठ पर्व पर दूसरे राज्यों से अपने घर आने वालों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल समेत कई विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल का परिचालन पटना से नई दिल्ली के बीच किया जाएगा। गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को सुबह 07.25 बजे खुलकर उसी दिन शाम 7.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना आने में 12 घंटे से भी कम समय लेगी। इसमें 16 कोच होंगे। यह दोपहर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.08 बजे प्रयागराज, 350 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, शाम 5.15 बजे बक्सर एवं शाम छह बजे आरा पहुंचेगी। गौरतलब है कि पहली बार इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल पटना से 12, 15 एवं 17 नवम्बर को सुबह 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को शाम 7.10 बजे खुलकर रात 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए सुबह 07.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर को 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन रात 9.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 7 एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।

उत्तर बिहार से 4 दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

पूमरे रेलवे ने मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के स्टेशनों से करीब चार दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसमें 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 11 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 11.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 13.25 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 05273/05274 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में दो दिन,लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस चलेगी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD