PATNA : पटना, 31 मई 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय राज्य बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू के प्रकोप के समय में उत्पन्न हो रही आपदाजनक स्थिति को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं। उन्होंने भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी, और माइकिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखी जाए। गांव हो या शहर, सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
यह निर्देश आम लोगों को गर्मी से होने वाली अनियंत्रित स्थिति से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पहले भी बिहार में गर्मी और लू के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, और इस बार भी सरकार ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि इस समय में जनता को कोई भी कठिनाई ना हो।