चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन प्रखंड के आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हुई। बोचहां के सनाठी रोड में डीपीएस ग्राउंड में लगने वाले अर्जुन बाबू पशु मेला के लिए कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान डेढ़ हजार से ज्यादा कन्याएं कलश लेकर पूजा स्थल से ककराचक स्थित बूढ़ी गंडक के घाट पर पहुंचीं जहां जलबोझी की गई। कलश यात्रा में बैंड बाजा घोड़ा समेत दर्जनों गाड़ियां थी। इसको लेकर मेला के आयोजक पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामसूरत राय ने बताया कि प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है। आगामी 29 मार्च से पशु हाट मेला भी शुरू हो जाएगा। मेला में काफी दूर-दूर से व्यापारी आ रहे हैं। उत्तर बिहार का सबसे बड़ा पशु मेला लगने जा रहा है। मेला में झुला के साथ मनोरंजन के भी सभी संसाधन मौजूद हैं। कलश यात्रा में पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबू राय, हंसलाल राय, सुभाष यादव, प्रीति यादव राजेन्द्र यादव आदि थे। वहीं दूसरी ओर न्यू मार्केट बोचहां के शिव मंदिर व विजय कुमार सिन्हा उर्फ चुन्नू बाबू के कैंपस में भी शारदीय नवरात्र व मूर्ति स्थापना की पूजा शुरू हुई।
#AD
#AD